Surprise Me!

राजगढ़: दबंगो ने दलित को बारात निकालने से रोका, एसपी-कलेक्टर पहुंचे तब हुई शादी

2022-05-16 11 Dailymotion

यहां पिपलिया कलां गांव में एसपी और कलेक्टर की मौजूदगी में सात फेरे लिए गए...असल में पिपलिया गांव में दलित दूल्हे की बारात निकालने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया...दबंगो ने बारात में शामिल होने आए वाहनों को वापस लौटा दिया...दबंगो के डर से बारात घंटो तक दूसरे गांव में रुकी रही... खबर मिलने पर जब पुलिस गांव पहुंची तो, दबंगों ने पुलिस पथराव कर दिया.... पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े... इसके बाद भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में एसपी कलेक्टर के सामने फेरे लिए गए...फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है...

Buy Now on CodeCanyon