Surprise Me!

पूजा में गेंदे के फूल का है ये खास महत्व, जोड़कर रखे रिश्ते और अहंकार को करे कम

2022-05-18 88 Dailymotion

गेंदा (marigold flower) ही एक ऐसा फूल है जो अपनी पत्तियों से अंकुरित हो जाता है. ये फूल एक आत्मा की खासियत को भी दर्शाता है. जिस तरह आत्मा कभी नहीं मरती उसी तरह इसकी हर एक पत्ती अपने आप में जीवंत होती है. गेंदे के फूलों को वंदनवार और तोरण (marigold flower toran) के रूप में दरवाजे पर लगाना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि ये फूल नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं. <br />#MarigoldFlowers #MarigoldFlowersImportance #MarigoldFlowersPujaImportance

Buy Now on CodeCanyon