सुनील जाखड़ ने अचानक इस्तीफा देकर न सिर्फ सबको चौंकाया, बल्कि कांग्रेस पर तमाम तरह के आरोप भी लगाए। जाखड़ के इस्तीफे के बाद पंजाब कांगेस के उन सभी दिग्गज नेताओं ने चुप्पी साध ली है, जो सार्वजनिक रूप से समय-समय पर हाईकमान के सामने अपनी बात रखते रहे हैं। ऐसे में पार्टी ने अब अपना पूरा ध्यान पड़ोसी हरियाणा पर केंद्रित कर दिया है जहां नए अध्यक्ष के बाद से बगावती सुर बाहर आने लगे हैं। पंजाब की तरह हरियाणा में भी कांग्रेस इकाई गुटबाजी और कलह से घिरी हुई है, जहां पार्टी के कई दिग्गज नेता कांग्रेस से नराज बताएं जा रहे हैं।
