Surprise Me!

मंडला: एक ही परिवार के तीन लोगों की सनसनीखेज हत्या, सामने आई दर्दनाक तस्वीर

2022-05-17 292 Dailymotion

Mandla| यहां तीन लोगों की हत्या करने का सनसीनेखज मामला सामने आया है...इस खौफनाक वारदात में छत पर सो रहे तीन लोगों की गला काटकर हत्या कर दी....वारदात मोहगांव थाने के पातादेई गांव की है...मृतकों में दो एक महिला एक पुरुष और एक बच्ची भी शामिल है....हत्यारों ने महिला का सिर काटा और सिर को पेड़ पर टांग कर फरार हो गए....निवास विधायक अशोक मर्सकोले ने घटना को दुखद बताते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए...उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की...घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट किया....उन्होंने बढ़ते अपराधों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधा और उनके इस्तीफे की मांग की.... उधर घटना पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है...

Buy Now on CodeCanyon