राज्य सभा की 57 सीटों के लिए 10 जून को मतदान होना है. इसके साथ ही सांसदों के इस्तीफे की वजह से तेलंगाना की एक सीट पर 30 मई और ओडिशा की एक राज्य सभा सीट पर 13 जून को उपचुनाव होना है. इस तरह से कुल मिलाकर देखा जाए तो 15 राज्यों में राज्यसभा की 59 सीटों पर आने वाले दिनों में मतदान होना है<br />#Rajyasabhaelection2022 #UPA #NDA<br />