Covid-19 महामारी के बाद अब एक और नई बीमारी विदेशों में सामने आने लगी है.... Monkeypox नामक बीमारी के एक दर्जन से अधिक संदिग्ध मामले कनाडा (Canada) के क्यूबेक (Quebec) प्रांत में मिले हैं..... स्वास्थ्य अधिकारी मंकीपॉक्स (Monkeypox) के मामलों की जांच कर रहे हैं.... यह एक दुर्लभ लेकिन संभावित रूप से गंभीर वायरस (Virus) साबित हो रहा है.... इस गंभीर बीमारी के मामले यूएस (U.S) के साथ ही ब्रिटेन(Britain), पुर्तगाल (Portugal) और स्पेन (Spain) आदि देश से सामने आ रहे हैं...<br />