himachal प्रदेश के Nathpa Jhakri dam स्थल पर शुक्रवार शाम 7 बजे Ganga Aarti की तर्ज पर Sutlej Aradhana की गई। समारोह में सतलुज जल विद्युत निगम(sjvn) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक nand lal sharma बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। एसजेवीएन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में यह आराधना की जा रही है। झाकड़ी परियोजना प्रमुख रवि चंद्र नेगी ने बताया कि बनारस और हरिद्वार से आए पंडितों की ओर से सतलुज नदी की आराधना की गई।