#BJPMP #BrijbhushanSharanSingh #RajThackeray #Ayodhya<br />मस्जिदों पर लाउडस्पीकर से अजान के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने 5 जून को होने वाले अपने अयोध्या दौरे को टाल दिया है, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उन पर एक बार फिर से हमला बोला है। राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर बीते कई दिनों से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह लगातार उनका विरोध कर रहे हैं और उत्तर भारतीयों से माफी मांगने के बाद अयोध्या में कदम रखने देने की बात करते चले आ रहे हैं। भाजपा नेता ने राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि, उनके पास एक ऐसा अवसर था जब वो माफी मांगकर उत्तर भारतीयों का गुस्सा शांत कर सकते थे। लेकिन अब उन्होंने घाव को फिर से ताजा कर दिया है।<br />