Surprise Me!

विदिशा:मुस्लिम जोड़े ने शादी के कार्ड पर छपवाए भगवान गणेश और राधाकृष्ण के चित्र

2022-05-22 22 Dailymotion

Vidisha. देश प्रदेश में जहां धर्म के नाम पर जमकर सियासत हो रही है तो वहीं विदिशा से एक सुकून भरी तस्वीर सामने आई है... विदिशा के लटेरी में शादी का एक अनोखा निमंत्रण कार्ड छपवाया गया है...यह कार्ड एक मुस्लिम की शादी का है लेकिन इस पर हिंदी भाषा के साथ भगवान गणेश और राधाकृष्ण के चिन्ह अंकित है...आनंदपुर निवासी मरहूम रुस्तम खान के दोनों बेटे इरशाद और अंसार ने अपनी शादी के मौके पर शादी के कार्ड के जरिए एकता का संदेश देने की पहल की है....मुस्लिम युवक की शादी में हिन्दू देवताओं के चित्र छपे होने के चलते शादी के यह कार्ड पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है...<br />

Buy Now on CodeCanyon