Surprise Me!

Mouni Roy ने किया बचपन के उस डर का खुलासा, जो आज भी उन्हें सताता है!

2022-05-23 1 Dailymotion

बॉलीवुड अदाकारा मौनी रॉय (Mouni Roy) आए दिन किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. जिसकी वजह अक्सर उनकी तस्वीरें या वीडियो ही होती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' सीजन 5 (DID Little Masters season 5) की जज के तौर पर दिखाई दे रही हैं. जहां वो नन्हें टैलेंट को तराशती और निखारती नज़र आ रही हैं. लेकिन इस बीच उनसे जुड़ा एक खुलासा (Mouni Roy latest statement) लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. जो उन्होंने रिएलिटी शो के सेट पर किया है. एक्ट्रेस ने इस दौरान बताया कि बचपन में उन्हें एक चीज काफी डराती थी. जिस बारे में जानकर हर कोई हैरान हो जा रहा है. <br />  <br />#BollywoodNews #EntertainmentNews #HindiMoviesNews #Bollywood

Buy Now on CodeCanyon