Umran Malik : तेज गेंदबाज उमरान की मेहनत रंग लाई, परिवारवालों ने जश्न मनाया <br />#UmranMalik #jammukashmir #JammuNews<br />आईपीएल में सनसनी बन चुके उमरान मलिक के घर खुशी का माहौल है। जम्मू कश्मीर में गोलियों की आवाज नहीं बल्कि ढोल की थाप सुनाई दे रही है।उमरान मलिक का चयन भारतीय टी20 टीम में हुआ है। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ पांच टी20 मैच की सीरीज खेलेगा। आईपीएल 2022 सीजन में रफ्तार का दूसरा नाम बन चुके उमरान मलिक को तुरंत टीम में जगह मिली है। इन्होंने आईपीएल के इसी सीजन में अपनी काबलियत का लोहा मनवाया था।