Raipur. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मां दंतेश्वरी के दर्शन कर उन्हें 11 किलोमीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई...यह चुनरी मां दंतेश्वरी के अर्पण के लिए डैनेक्स नवा गारमेंट फैक्टरी की महिलाओं ने तैयार की...देवी मां के लिए 11 किलोमीटर लंबी चुनरी तैयार कर महिलाओं ने एक नया कीर्तिमान गढ़ा है...डैनेक्स की 300 महिलाओं ने एक हफ्ते में माता की चुनरी को बनाया...इस मौके पर सीएम भूपेश ने मंदिर में पूजा अर्चना की.. इसके साथ ही मंदिर परिसर में मावली माता और भैरव जी के दर्शन भी किए...