Surprise Me!

जब किन्नर समझकर लोगों ने थमा दिए राजपाल यादव को पैसे, ऐसा रहा एक्टर का एक्सपीरियंस

2022-05-25 2 Dailymotion

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं, जो अपने अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. भले ही वो कलाकार मुख्य भूमिका ना निभाते हो लेकिन अपने एक्टिंग से हर किसी के चहेते बने रहते हैं.  उन्हीं में से एक राजपाल यादव (Rajpal Yadav)हैं. वो अपने  कॉमेडी भरे किरदार को लेकर खूब चर्चा बटोरते हैं. इन दिनों राजपाल यादव (Rajpal Yadav)अपनी फिल्म 'अर्ध' को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म में वो एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे किरदार में एक्टर पहली बार नजर आ रहे हैं. उनके फैंस को भी इस फिल्म का इंतजार है. एक्टर ने इस रोल से जुड़े हुए कई खुलासे भी किए हैं.  <br />  <br />#RajpalYadav #RubinaDilaik #Ardh #RajpalYadav #Transgender #ArdhReleaseDate

Buy Now on CodeCanyon