PM बनें Narendra Modi के 8 साल पूरे आज ,जानिए Modi के 8 साल की उपलब्धियां<br />#PMIndia #NarendraModi #Modi<br /> नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस सत्ता में 26 मई को 08 साल पूरा करने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी इस समय देश में संतुलित विकास, सामाजिक न्याय और सामाजिक सुरक्षा का दौर मानते हैं. उन्होंने इन 08 सालों को भरपूर उपलब्धियों वाला और गुड गर्वनेंस वाला माना है, जिसमें गरीबों के कल्याण के लिए खूब काम हुए.