Surprise Me!

इंदौर: नेशनल प्लेयर के पास खेलने के लिए किट नहीं, CM और खेल विभाग ने नहीं ली सुध

2022-05-29 41 Dailymotion

Indore. बहुचर्चित दंगल फिल्म का एक डॉयलाग बहुत मशहूर है...इसके लीड कैरेक्टर आमिर खान अपनी बेटियों की प्रतिभा (talent) को लेकर समाज से कहते हैं कि 'म्हारी छोरियां छोरों से कम है क्या... हकीकत भी यही है लेकिन जब एमपी सरकार (MP government) होनहार खिलाड़ियों को सुविधाएं ना दे पाए तो यह डॉयलाग कहीं गुम हो जाता है....ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है...नेशनल जूनियर (National Junior) खेलने वाली खिलाड़ी मधुमिता चौहान (Madhumita Chauhan) के पास प्रतिभा तो है पर खेलने के लिए किट ही नहीं है...मधुमिता (Sports Department) खुद अपनी जुबानी अपना दर्द बयां कर रही हैं.... कि कैसे करोड़ों का फंड होने के बाद भी खेल विभाग और सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की सरकार उन्हें किट (kit) तक मुहैया नहीं करा पा रही है....

Buy Now on CodeCanyon