Surprise Me!

बड़वानी: जमीन पर फल फेंकते ही ब्लास्ट, खेत में काम कर रहे किसान की उंगलियां उड़ीं

2022-05-29 31 Dailymotion

Barwani. फलों (fruits) को लेकर हमारे जहन में हमेशा पॉजिटीविटी ही आती है...लेकिन बड़वानी (barwani) में एक ऐसा मामला सामने आया है जो शायद आपने कभी सुना नहीं होगा....बड़वानी के उमेदड़ा गांव में पेड़ (tree) में लगे फल पटाखों (crackers) की तरह फूट रहे हैं...इन फलों के ब्लास्ट (blast) होने से एक किसान (farmer) भी घायल (injured) हो गया...हादसे में किसान की उंगलिया उड़ गई...पेड़ में लगे यह फल जमीन पर फेंकने पर फूट रहे हैं...इन फलों के फटने के बाद धुंआ भी निकल रहा है...फिलहाल पुलिस (police) के साथ वन विभाग (forest department) की टीम मामले की जांच कर रही है...

Buy Now on CodeCanyon