Surprise Me!

खंडवा: 4 दिन से अंतिम संस्कार के इंतजार में मां का शव, बेटा अब पहुंचा हॉस्पिटल

2022-05-29 21 Dailymotion

Khandwa. 4 दिन से मां का शव खंडवा (Khandwa) के हॉस्पिटल में अंतिम संस्कार ( funeral) के इंतजार में रहा...बेटे (son) पर शव (body) लेने से इंकार करने के आरोप लगे...मामला मीडिया (media) की सुर्खियों में आने के बाद ट्रैवल एजेंट बेटा बिहार (Bihar) होते हुए खंडवा पहुंचा...जहां उसने सफाई देते हुए कहा कि बिहार में होने की वजह से उसे खंडवा पहुंचने में देरी हुई...दरअसल पूरा मामला 25 मई का है.. यवतमाल जिले में रहने वाली पुष्पा की ओंकारेश्वर में कार हादसे (car accident) में मौत हो गई...कार उनका भतीजा अभिषेक चला रहा था...बिना पीएम (PM) कराए भतीजा अभिषेक, पुष्पा का शव यहीं छोड़कर चला गया...इसके बाद पुलिस चार दिन से लगातार बेटे और परिवार वालों से फोन पर संपर्क करती रही..पुलिस (police) का कहना है कि इस बारे में जब बेटे जोगेन्दर सिंह उर्फ सन्नी से बात की गई तो उसने कहा कि मैं व्यस्त हूं...

Buy Now on CodeCanyon