#Palwal #GirlsStudent #ObsceneActs <br />Palwal के हथीन उपमंडल की 2 नाबालिग बेटियों ने कुछ मनचले युवकों की अश्लील हरकतों और तानों से तंग आकर स्कूल जाना बंद कर दिया। छात्राओं की मां ने आरोपियों और उनके परिजनों से अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है। महिला थाना पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार हैं।