Surprise Me!

Akhilesh Meets Azam: सियासी गलियारे कि वो तस्वीर जिसकी हो रही खूब चर्चा, क्या अब बदल जाएंगे समीकरण ?

2022-06-01 84 Dailymotion

आज सियासी गलियारों में एक ही तस्वीर और एक ही बात चर्चा के केन्द्र में थी... जब 27 महीने के लंबे इंतजार के बाद अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात हुई.... दिल्ली के सर गंगाराम अस्पातल में भर्ती आजम खान से अपना इलाज करवा रहे हैं...लेकिन जब अखिलेश यादव अस्पताल में आजम से मुलाकात करने पहुंचे...तो सवाल उठने लगा है कि क्या उस जख्म पर मरहम लग गया...जो आजम की रिहाई के बाद उनके बयानों के जरिए दिखने लगा था....

Buy Now on CodeCanyon