Surprise Me!

KK के निधन के बाद Sona Mohapatra ने भी रख दी ऐसी इच्छा, सुनकर फैंस हुए हैरान

2022-06-02 1 Dailymotion

सोना मोहापात्रा (Sona Mohapatra) अक्सर किसी-न-किसी मुद्दे पर अपनी राय रखती रहती हैं. ऐसे में अब जब संगीत जगत को इतनी बड़ी क्षति हुई है और एक दिग्गज सिंगर केके इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. तो इस पर भी सोना मोहापात्रा (Sona Mohapatra on KK death) का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं हैं. जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सोना महापात्रा का ये बयान लोगों को हैरान में डाल रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने बयान में कह दिया है कि वो केके जैसी मौत चाहती हैं.  <br />#kk #SonaMohapatra #IndianMusicIndustry #KKdeath #KKdeathcase

Buy Now on CodeCanyon