रघुवर दास ने भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों में जेल भेजी गईं आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के बारे में बहुत दिनों बाद इसपर अपनी प्रतिक्रियां दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में कहीं से भी उनकी सरकार के खिलाफ संलिप्तता या जो कुछ मिलता है, तो सरकार कार्रवाई करें। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोलते हुए बेहद कड़ी टिप्पणी की।
