Surprise Me!

शिवपुरीः संदिग्ध परिस्थितियों में जिपं सदस्य के उम्मीदवार की मौत

2022-06-05 253 Dailymotion

तस्वीरों में अधजला दिख रहा शव खनियाधाना क्षेत्र के बामोर कला के रहने वाले ब्रज मोहन शर्मा का है...ब्रज मोहन जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहा था...संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में तनाव का माहौल है...मृतक के परिजनों का कहना है कि...मृतक एक जून से गायब था...इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी...मृतक के भाई का कहना है कि...पिछली बार ब्रज मोहन ने सरपंच का चुनाव लड़ा था...लेकिन वह 17 वोटों से हार गया था...इस बार उन्होने जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन फॉर्म भरा था...ऐसे में चुनावी रंजिशन किसी ने हत्या की है...उधर पुलिस का कहना है कि, हाथपैर बंधा हुआ शव कुए में मिला है...इसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज है...मामले की जांच की जा रही है...जल्द खुलासा किया जाएगा....शिवपुरी से द सूत्र के लिए मनोज भार्गव

Buy Now on CodeCanyon