Surprise Me!

ग्वालियरः प्रोफेसर की पत्नी और बेटी को बंधक बनाकर लूट

2022-06-06 6 Dailymotion

ग्वालियर में हथियारों से लैस बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में डकैती की वारदात को अंजाम दिया...शहर की पंचशील कॉलोनी में प्रोफेसर दीक्षित रहतें हैं...वह एमआईटीएस कॉलेज में पढ़ाते हैं...रोजाना की तरह सोमवार को भी वे कॉलेज गए हुए थे...इसी दौरान दोपहर तीन बदमाशों ने डोर वेल बजाई...जैसे ही प्रोफेसर की पत्नी श्वेता दीक्षित ने गेट खोले तो...बदमाशों ने हथियार निकालकर मां-बेटी को अपने कब्जे में ले लिया...और रस्सी से हाथ पैर बांधकर घर में रखी 60 हजार रुपए और एक किलो सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए...वारदात के दौरान बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं...घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे...एसपी अमित सांघी का कहना है कि...सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है...प्राथमिक जांच में वारदात को अंजाम देने वाला कोई आपस का ही लग है...जांच की जा रही है..जल्द ही मामले की खुलासा किया जाएगा...

Buy Now on CodeCanyon