Surprise Me!

पाकिस्तान का इंटरनेशनल 'प्रोपेगैंडा बेनकाब', नुपुर के बहाने साध रहा भारत पर निशाना

2022-06-06 433 Dailymotion

 बीजेपी के दो प्रवक्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने पैगंबर मुहम्मद की शान में गुस्ताखी की... ये कुछ दिन पहले का आरोप है.. हंगामा होने के बाद बीजेपी ने अपने दोनों प्रवक्ताओं पर कार्रवाई भी की.. नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निकाल दिया है... ये पूरी तरह से भारत का अंदरूनी मसला है... ये भी कहा गया कि खाड़ी देशों से भारत पर कार्रवाई का दबाव डाला गया.. जिसके बाद बीजेपी ने दोनों के खिलाफ एक्शन लिया... खाड़ी देशों से भारत के अच्छे संबंध हैं.. व्यापार है... कारोबार है.. लेकिन पाकिस्तान इस मामले में ऐसे कूद रहा है, जैसे कि इस्लाम की रक्षा का सारा भार पाकिस्तान के कमजोर कंधों पर हो... जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है.. लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान के हुक्मरान इस केस में भारत के खिलाफ खूब जहर उगल रहे हैं. चाहे वो पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हों या पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान या फिर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी.. हर कोई भारत के खिलाफ प्रोपेगैंडा कर रहा है. बीजेपी के प्रवक्ताओं के बयानों को आधार बनाकर भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है... पाकिस्तान के नेताओँ का तो समझ में आता है क्योंकि उनका घर तो भारत की बुराई करके ही चलता है, लेकिन पाकिस्तान की फौज भी इस प्रोपेगैंडा में शामिल है.. 

Buy Now on CodeCanyon