Surprise Me!

छतरपुरः टीआई और आरक्षक ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल

2022-06-07 4 Dailymotion

पुलिस की दबंगई की तमाम खबरें सामने आती हैं और इस बार मामला छतरपुर से सामने आया। यहां पर पुलिस ने एक युवक के साथ सिर्फ इसलिए मारपीट कर दी, क्योंकि उसने आरक्षक द्वारा गाड़ी की हवा निकालने का विरोध किया था। दरअसल, युवक लवकुश नगर बस स्टेंड पर अपनी बाइक खड़ी कर दुकान में सामान लेने के लिए गया था। इसी दौरान कॉन्स्टेबल ने गाड़ी की हवा निकाल दी। जब युवक ने इसका विरोध किया तो टीआई जयवंत सिंह और कॉन्स्टेबल ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया....। माना कि लोग नियमों के पालन में कोताही कर जाते हैं। पुलिस का काम भी तनाव भरा होता है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि पुलिस चालान काटने या अन्य कोई एक्शन लेने के बजाय लोगों को पीटती फिरे।

Buy Now on CodeCanyon