Surprise Me!

Nora Fatehi के सामने बच्ची ने दिखाए गजब के डांस मूव्स, देखकर छूटे एक्ट्रेस के पसीने

2022-06-08 65 Dailymotion

नोरा फतेही (Nora Fatehi) को इस समय भला कौन नहीं जानता. उन्होंने अपनी डांसिंग का जादू हर किसी पर चलाया है. लोग उनकी डांसिंग स्टाइल के कातिल हैं. ऐसे में उन्हें अक्सर लोगों की तरफ से सराहना मिलती रहती हैं. लेकिन इस बीच एक वीडियो (Nora Fatehi viral video) सामने आया है. जिसमें एक बच्ची ने ऐसा डांस दिया कि देखकर नोरा भी हैरान रह गई. वीडियो में उनका चेहरे पर हैरानी साफ देखने को मिल रही है. ये वीडियो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी रख रहे हैं.  <br />  <br />#BollywoodNews #EntertainmentNews #HindiMoviesNews #NoraFatehi

Buy Now on CodeCanyon