Surprise Me!

'BycottQatarAirways' वाले वासुदेव के लिए, क़तर एयरवेज के सीईओ का संदेश हुआ वायरल, जानें पूरा मामला

2022-06-08 4,896 Dailymotion

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी किए जाने का मामला कम होता नहीं दिख रहा है...... इस मामले में हर दिन अरब और मुस्लिम बहुल देशों की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है..... इन देशों में कतर भी शामिल है.... उसने तो पूरे मामले पर भारत सरकार से ही माफ़ी मांगने को कह दिया था..... कतर के इस रुख से नाराज भारत के सोशल मीडिया यूज़र्स का एक वर्ग ट्विटर पर कतर एयरवेज के बॉयकॉट की मांग करने लगा...... जिस हैशटैग 'BycottQatarAirways' को ट्रेंड किया गया.... उसमें बॉयकॉट (Boycott) की स्पेलिंग ही गलत थी....तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला....<br />

Buy Now on CodeCanyon