कल बहुत महत्वपूर्ण दिन है...क्योंकि कल जुमा यानी शुक्रवार है. ये इसलिए बताना पड़ रहा है क्योंकि देश के मौजूदा नफरती माहौल में कल जुमे की नमाज भी होगी... हंगामा तय माना जा रहा है, क्योंकि मुसलमान नुपूर शर्मा के बयान से बहुत आक्रोशित और गुस्से में हैं... नूपुर शर्मा के खिलाफ लगातार हंगामा और प्रदर्शन हो रहा है.. कट्टरपंथी नूपुर शर्मा की हत्या के बदले लाखों रुपये के इनाम का ऐलान कर रहे हैं... यानी नफरत हर तरफ से फैल रही है.. नूपुर शर्मा का बयान अगर आपत्तिजनक है तो फिर उनके खिलाफ ये प्रतिक्रियाएं क्या हैं.. इसीलिए दिल्ली पुलिस ने ऐसी धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की है.. यहां ये समझना जरूरी है कि ये FIR किसी ने दर्ज नहीं करवाई हैं.. बल्कि दिल्ली ने खुद ही रजिस्टर की हैं... पूरी रिपोर्ट देखिए..