आज अक्षम्य में बात सिर्फ और सिर्फ मस्जिद से निकले नमाजी...। शहर-शहर पत्थरबाजी की.. जिस तरह कानपुर में तीन जून को हिंसा की आग भड़की...। आज वैसी ही बवाल की दंग करने वाली तस्वीरें देशभर सेे सामने आई...। खासकर यूपी में शहर शहर नमाज के बाद पथराव हुआ...। गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई...। आग सुलगाई गई...। और नतीजा ये रहा कि तनाव बेहद बढ़ गया...। इस ब्लैक फ्राइडे रिटर्न में बवाल का एक ही पैटर्न रहा जिससे सवाल उठता है कानपुर जैसा कांड दोहराया...। किसने उकसाया...।