Surprise Me!

Neemuch: कार चालक ने परिवार को रौंदा, हादसे के बाद लिफ्ट लेकर हो गया फरार

2022-06-12 1 Dailymotion

Neemuch. यहां हुए दर्दनाक हादसे (tragic accident) में दो लोगों की मौत (death) हो गई...आरोपी (accused) कार चालक (car driver) ने पहले तो परिवार (family) को टक्कर मारी फिर उन्हें तड़पता छोड़ किसी दूसरी गाड़ी से लिफ्ट लेकर फरार (absconding,) हो गया...मामला नीमच (Neemuch) के चौथ खेड़ा फंटे का है...यहां तेज रफ्तार (speeding) कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी...हादसे में मौके पर ही दंपति (couple) की मौत हो गई जबकि उनकी बेटी घायल (injured,) है...फिलहाल घायल का हॉस्पिटल (hospital) में इलाज जारी है...वहीं पुलिस (police) आरोपी कार चालक की तलाश (search) में जुट गई है...

Buy Now on CodeCanyon