#rajasthanboard10thresult #rbse #rajasthannews <br />Rajasthan माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक यानी 10वीं कक्षा का परिणाम सोमवार 13 जून को जारी कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होते ही राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट ठप हो गई है, जिससे छात्रों को अपना परिणाम देखने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।