Surprise Me!

राहुल गांधी के सामने ED ने की ताबड़तोड़ सवालों की बारिश देखिए उनसे क्या-क्या सवाल पूछे गए?

2022-06-13 2,358 Dailymotion

नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से आज ईडी की लंबी पूछताछ हो रही है. अभी का अपडेट ये है कि राहुल फिर से ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं. जहां राहुल से दूसरे दौर की पूछताछ शुरू होने वाली है. पहले दौर में ईडी अधिकारियों ने राहुल से 3 घंटे तक तरह तरह के सवाल किए. इसके बाद राहुल को लंच के लिए ब्रेक दिया गया. राहुल लंच ब्रेक में ही अपनी मां सोनिया से मिलने गंगाराम अस्पताल गए. प्रियंका गांधी उनके साथ थीं. प्रियंका अस्पताल में ही रहीं. लेकिन राहुल अस्पताल से निकल गए. कार में ही खाना खाया .....

Buy Now on CodeCanyon