Surprise Me!

युवा बचाव कार्यों समेत जेट स्की का ले रहे प्रशिक्षण, Beas River Kullu, Rafting, Himachal Pradesh

2022-06-15 1 Dailymotion

जिला कुल्लू में ब्यास नदी की शांत जलधारा में युवा राहत व बचाव कार्यों समेत जेट स्की की बारीकियों का प्रशिक्षण ले रहे हैं। देश के एकमात्र रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण संस्थान पिरड़ी (कुल्लू) में 19 जून तक प्रशिक्षण शिविर चलेगा। हिमाचल प्रदेश के छह जिलों के 37 युवा राफ्टिंग की बारीकियां सीख रहे हैं। शिविर में प्रदेश के जिला कुल्लू समेत लाहौल-स्पीति, मंडी, बिलासपुर, शिमला और किन्नौर के 36 युवक और एक युवती राफ्टिंग की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण ले रही है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकैक ने प्रशिक्षण संस्थान पिरड़ी में पहुंचकर युवाओं का हौंसला बढ़ाया।

Buy Now on CodeCanyon