देश के जिन शहरों में पिछले दो जुमे से हिंसा भड़क रही है, हर जगह उसे एक ही तरीक़े से भड़काने की साज़िश रची गयी, 3 जून को कानपुर में हिंसा भड़की जिसने 10 जून को प्रयागराज ओर राँची को भी जला दिया, कहने को ये हिंसा अलग अलग जगह हुई लेकिन सब का कनेक्शन आपस में जुड़ा है, जाँच में पाया गया कि हिंसा के Masterminds ने सोशल मीडिया के जरिए भीड़ को भड़काने का काम किया.
