Surprise Me!

Agra पहुंची Agnipath Scheme के खिलाफ प्रदर्शन की आग, सड़क पर उतरे युवा

2022-06-16 25 Dailymotion

आगरा <br /> भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निवीर सेना भर्ती का अब ताजनगरी आगरा में भी विरोध दिखाई देने लगा है...<br /><br /> युवाओं का कहना है कि हम तो पैदा सेना में भर्ती होने के लिए ही होते हैं लेकिन इसमें एक उम्र की सीमा निर्धारित कर दी गई है... जो कि न्यायोचित नहीं है... इस योजना से युवाओं को झटका लगा है...<br /><br /> हम लोग तो इसी उम्मीद के साथ जोड़ते हैं कि देश के लिए शहीद होंगे या रिटायरमेंट के बाद वापसी करेंगे... लेकिन यहां पर तो 4 साल बाद ही हमें बेदखल कर दिया जाएगा....<br /><br /> ताज नगरी आगरा के थाना सदर बाजार स्थित सेना भर्ती कार्यालय में युवा इकट्ठे हुए और जमकर नारेबाजी की... उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे साथ धोखा हुआ है... अब बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी अग्निपथ सेना भर्ती का विरोध दिखने लगा है....<br /> जहां भारत सरकार अधिक से अधिक युवाओं को सेना में भर्ती करने के प्रयास में जुटी है तो वहीं युवाओं का कहना है कि यह तो हम लोगों के साथ में है धोखा है.....<br /><br /> थाना सदर क्षेत्र अंतर्गत सेना भर्ती कार्यालय के साथ-साथ किरावली तहसील और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंच कर युवाओं ने अग्निवीर सेना भर्ती का विरोध किया...<br /><br />#Agra #AgnipathScheme #IndianArmy #Protest #RajnathSingh #BiharProtest #hwnews <br />

Buy Now on CodeCanyon