पत्थरबाजी करके प्रदेश का माहौल बिगाड़ने वाले लोगों को...योगी सरकार का बुलडोजर वाला एक्शन लगातार चुभ रहा है। इस बीच इस मुद्दे पर जमीयत उलेमा ए हिंद की सुप्रीम कोर्ट से लगाई गई.. गुहार सुर्खियों में है। पत्थरबाजी के आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर के एक्शन पर रोक की मांग वाली याचिका...पर आज सुनवाई हुई। जिसमें देश की सबसे बड़ी अदालत ने बुलडोजर पर फौरन ब्रेक लगाने की मांग को स्वीकार नहीं किया। अदालत ने राज्य सरकार से इस मुद्दे पर 3 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी।