यूपी-बिहार-उत्तराखंड में अग्निपथ योजना को लेकर हंगामा से देशभर में अशांति का माहौल बना चुका है..योजना का विरोध करने के बहाने देश के भविष्य कहे जाने युवाओं ने देश की ही शांति भंग कर दी है..शुक्रवार को अग्निपथ योजना का ब्लैक फ्राइडे कहना गलत नहीं होगा..देखिए एक दिन में कितनी दहल उठी यूपी..इस तबाही के इस तांडव के बाद अब आगे क्या ?