Surprise Me!

MoS Defence Ajay Bhatt Exclusive: Agneepath विरोध के पीछे Politics,जंग हुई तो अग्निवीर क्या करेंगे?

2022-06-21 14 Dailymotion

1971 के युद्ध में जिस तरह आरएसएस (RSS) के स्वयंसेवकों ने गोला-बारूद युद्ध के मैदान में पहुंचाया था ठीक वैसे ही भविष्य में कोई युद्ध हुआ तो रिटायरमेंट के बाद भी अग्निवीर देश की सेवा और सुरक्षा के लिए सामने आएंगे. ये कहना है देश के रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का. अनकट से खास बातचीत में अजय भट्ट ने अग्निवीर योजना को लेकर देशभर में हो रहे उग्र-प्रदर्शन के पीछे राजनीति को जिम्मेदारी ठहराया. वहीं अग्निवीर योजना से युवाओं को कैसे होगा फायदा, सरकार अग्निवीर को क्यों दे रही है प्राथमिकता, अग्निवीर में शामिल होने वाले जवानों को मिलेंगे कौन-कौन से फायदे, बता रहा हैं देश के रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट.

Buy Now on CodeCanyon