Surprise Me!

SHIVPURI: कांग्रेस की जिला सचिव ने रो-रो कर लगाए टिकट बेचने के आरोप

2022-06-22 3 Dailymotion

SHIVPURI. नगरीय निकाय चुनाव (Municipal Body Elections) के रण की शुरूआत हो चुकी है... टिकट (Tickets) को लेकर दावेदार (Contenders) किसी भी हद से गुजरने से गुरेज नहीं कर रहे है... शिवपुरी के कांग्रेस कार्यालय (Congress Office) में वार्ड 18 के पार्षद पद (Councillor's Post) के उम्मीदवार ने आत्मदाह (Self-Immolation) करने की कोशिश की है...बंटी शर्मा (Bunty Sharma) अपनी पत्नी को टिकट नहीं मिलने से नाराज (Angry) थे...जिसके चलते उन्होंने खुद पर पेट्रोल (Petrol) डालकर आत्मदाह का प्रयास किया...गनीमत यह रही की आसपास के लोगों ने उन्हें बचा लिया...आत्मदाह से पहले बंटी शर्मा ने पार्टी से नाराजगी जताते हुए जमकर हंगामा (Ruckus) भी किया..

Buy Now on CodeCanyon