Surprise Me!

SAGAR: पति ने की पत्नी की बेरहमी से पिटाई, लात-घूंसों से बेदम होने तक पीटा; वीडियो वायरल

2022-06-26 327 Dailymotion

SAGAR. यहां के बण्डा थाने से एक डराने वाला वीडियो (Video) सामने आया है...वीडियो में पति (Husband) अपनी पत्नी (Wife) की बेरहमी से पिटाई (Spanking) कर रहा है...चंद सेकंड के इस वीडियो में पति की क्रूरता नजर आ रही है...पति उसे तब तक पीटता है जब तक पत्नी बेहोश (Unconscious) नहीं हो जाती...दरअसल शांति नगर (Shanti Nagar) में रहने वाला प्रदीप जैन का अपनी पत्नी से जमीन (Land) को लेकर विवाद (Dispute) चल रहा है...इसी विवाद में उसने पत्नी से मारपीट कर उसे बुरी तरह घायल (Injured) कर दिया...फिलहाल पुलिस (Police) ने आरोपी पति पर मामला दर्ज कर लिया है....

Buy Now on CodeCanyon