Surprise Me!

यूक्रेन के क्रेमेनचुक में Mall पर रुस के हमले का दावा, Mall में Missile दागने का रुस का दावा

2022-06-28 38 Dailymotion

यूक्रेन के क्रेमेनचुक में मॉल के निशाना बनाकर किए गए रूस मिसाइल हमले में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 16 हो गई है जबकि 59 लोग घायल है. मंगलवार तड़के यूक्रेन इमरजेंसी सर्विसेज के प्रमुख ने इस बात की जानकारी दी. टेलीग्राम पर सर्गेई क्रूक ने बताया- “अब तक 16 लोगों की मौत हुई है, 59 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 25 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना अपडेट की जा रही है.”

Buy Now on CodeCanyon