Surprise Me!

UP: अफसरों की हीलाहवाली के चलते नहीं शुरू हो पायी 'पशु एंबुलेंस' योजना, पशुओं को मिलेगा बेहतर इलाज!

2022-06-28 3 Dailymotion

जानवरों को इंसानों के टक्कर की, या कहें तो इंसान से बेहतर इलाज की सुविधा. सुनने में अजीब लगेगा लेकिन उत्तर प्रदेश में इसका न केवल खाका खींचा जा चुका था, बल्कि अमल भी शुरू हो गया था. बीते विधानसभा सभा चुनाव के ऐन पहले प्रदेश नवंबर माह में इस अनोखी सुविधा दिए जाने का एलान किया गया था.यही नहीं चमचमाती एम्बुलेंस की खरीद भी हो गई. इस सुविधा से जुड़ी खबरें जब पशुपालकों को मिली तो बेसब्री से एम्बुलेंस के चक्के घूमने का इंतज़ार शुरू हो गया. चुनाव भी हो गया. सरकार भी दोबारा बन गई लेकिन अफसरों की हीलाहवाली के चलते इंतजार के लम्हे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा.

Buy Now on CodeCanyon