Surprise Me!

UDAIPUR:कन्हैयालाल के अंतिम संस्कार में उमड़ी भारी भीड़, बिलखती पत्नी बोली-हत्यारों को फांसी दो

2022-06-29 26 Dailymotion

UDAIPUR. उदयपुर (Udaipur) में मारे गए कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) के अंतिम संस्कार (funeral) में कर्फ्यू (curfew) के बावजूद बड़ी तादाद में लोग पहुंचे हैं...घटना के विरोध (protest) में पूरा शहर बंद है...पोस्टमार्टम (post-mortem) के बाद जब उनका शव (body) घर पहुंचा तो बिलखती पत्नी ने हत्यारों को फांसी (hanging) देने की मांग की...अगर इन्हें फांसी ना दी गई तो ये लोग कई लोगों को मारेंगे...इस हत्याकांड (murder) के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था... इनके अलावा 3 लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा है... NIA और SIT की टीम इनसे पूछताछ करेगी..उधर गृह मंत्रालय (home ministry) ने इस मामले की जांच NIA को सौंपी है...साथ ही इस मामले में किसी संगठन और अंतरराष्ट्रीय भूमिका की जांच करने के आदेश (order) भी दिए गए हैं...

Buy Now on CodeCanyon