हिमाचल के chamba के Saluni-Sundla Main Road पर कैला मोड़ के समीप एक car air में लटक गई। सवारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत गाड़ी से बाहर निकल अपनी जान बचाई<br />। जानकारी के अनुसार सलूणी-सुंडला मुख्य मार्ग पर कैला में landslide से डंगा क्षतिग्रस्त हो गया है। इसी वजह से यह हादसा हुआ। <br />रस्सी से सड़क से बाहर लटकी कार को बाहर निकाला गया। <br />जिले में अलग-अलग जगहों में दो bike के अलावा कार, tractor debris में दब गए हैं।