ठाकरे के इस्तीफे का बाद, आइये डालते हैं, एक नज़र उनके सियासी सफर पर<br />#voiceofbharat #uddhavthackeray #shindevsthackeray #maharashtrapolitics उद्धव ठाकरे शिवसेना पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे के बेटे हैं। उद्धव का जन्म 27 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था। उद्धव को पहले राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन जब 2002 में पिता बालासाहेब ने उन्हें बीएमसी चुनाव के लए पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी तो उन्होंने कमाल कर दिखाया।उनके नेतृत्व में पार्टी ने सबसे पहले 2002 में बृहन्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) का चुनाव जीता था इसके बाद बालासाहेब की तबीयत खराब होने के चलते जनवरी 2003 में वे पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए थे।<br />Youtube link -https://www.youtube.com/voiceofbharattv<br />facebook link - https://www.facebook.com/voiceofbharattv<br />twitter link- https://twitter.com/VoiceOfBharattv<br />Instagram link - https://www.instagram.com/voiceofbharat_tv/<br />Koo Link - https://www.kooapp.com/profile/voiceofbharattv