Surprise Me!

एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में पहला शक्ति परीक्षण जीत लिया

2022-07-04 0 Dailymotion

एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में पहला शक्ति परीक्षण जीत लिया<br />#mahrashtranews #eknathshinde #voiceofbharat <br />महाराष्ट्र के सियासी पलटवार के बाद एक नाथ शिंदे ने शंखनाद तो कर ही दिया है, और साथ ही साथ जो उम्मीद थी उस पर भी खरे उतरे हैं. और अपनी सियासी ताज का विगुल भी बजा डाला है. आपको बता दें कि , शिंदे सरकार ने विश्वास मत जीत लिया। सरकार को 164 विधायकों का समर्थन मिला। विपक्ष में 99 वोट पड़े। इस तरह शिंदे सरकार बच गई। वोटिंग के वक्त 266 विधायक सदन में मौजूद थे। इनमें से तीन विधायकों ने वोट नहीं डाला। 21 विधायक सदन से गैरहाजिर रहे। बावजूद इसके शिंदे फ्लोर टेस्ट में पास हो चुके हैं. उद्धव सरकार को गिराने के बाद एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में पहला शक्ति परीक्षण जीत लिया।

Buy Now on CodeCanyon