Surprise Me!

एंटी परिवारवादी पार्टी की इमेज से बीजेपी को फायदा ही फायदा? एक फैसला करेगा कमाल!

2022-07-04 31 Dailymotion

बीजेपी की नाव भी ऐसी धार में फंसी है जहां उसके खिवैया ही नाव नहीं संभाल पा रहे और जहां संभालने की कोशिश में लगे हैं वहां नाव पर सवार ही उनकी पतवार छीनने पर अमादा है... लेकिन नाव को डूबने के लिए तो छोड़ नहीं सकते... इसलिए अब पार्टी के सबसे उम्दा लाइफ सेवर नदी में कूद पड़े हैं... क्योंकि बीजेपी ये समझ चुकी है कि सिर्फ मांझी के भरोसे चुनावी नदी को पार कर पाना आसान नहीं होगा... बैकअप प्लान भी तैयार रखना होगा और लाइफ सेविंग जैकेट्स के भी पूरे बंदोबस्त करने होंगे....

Buy Now on CodeCanyon