देश में एक बार फिर कोरोना (Covid Cases In India) वायरस तेजी से फैल रहा है... पिछले 24 घंटे में 13 हजार 86 नए कोरोना के मरीज मिले हैं... जबकि 19 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी है... इस बीच कोरोना से जुड़ी एक चौकाने वाली रिपोर्ट भी सामने आई है...केंद्र सरकार की संस्था इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR की स्टडी की एक रिपोर्ट के अनुसार... कोरोना से रिकवरी होने के बाद भी ज्यादातर लोग सदमे मैं हैं... और इससे उबर नहीं पा रहे हैं....<br /><br />#COVID19 #CovidCases #CoronavirusUpdates