Amarnath Yatra : अमरनाथ यात्रा मार्ग पर मौसम साफ, जम्मू से भी जत्था हुआ रवाना<br />#amarnathyatra #amarnath #voiceofbharat #jammukashmir <br />अमरनाथ यात्रा मार्ग पर मौसम साफ होते ही प्रशासन ने पवित्र गुफा की तरफ जाने वाले बालटाल और पहलगाम मार्ग पर यात्रा को फिर से बहाल कर दिया गया है हालांकि रात को हुई बारिश के बाद यात्रा को बुधवार को भी स्थगित करने का मन बनाया जा रहा था परंतु सुबह होते होते मौसम साफ होने व यात्रा मार्ग श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए बेहतर पाए जाने के बाद यात्रा को बहाल कर दिया गया