Surprise Me!

news strike: क्या है कांग्रेस का प्लान, युवा-बुजुर्गों के कॉकटेल से तैयार होगी जमीन

2022-07-06 58 Dailymotion

सत्तर साल पुरानी पार्टी कांग्रेस में नई रवानी लेकर आने की जिम्मेदारी अब उन नेताओं पर होगी जिनरे खुद के बाल अब पक चुके हैं. शायद उम्र का यही तजुर्बा है जो वो कांग्रेस को फिर से बांधने में कामयाब होते नजर आ सकता है. ये नेता कमलनाथ नहीं हैं. लेकिन उम्र और राजनीतिक तजुर्बे में उनसे कुछ कम नहीं है. ऐसे नेताओं को पार्टी में दोबारा एक्टिव करने का विचार आया एक और बुजुर्ग नेता की रणनीति देखने के बाद. जिसने प्रदेश के जिस अंचल में कांग्रेस खंड खंड में बंटी थी उसे एक कर दिखाया. जिसके बाद उनके मुरीद खुद कमलनाथ हो गए हैं. जिसके बाद अब कांग्रेस में सिर्फ युवा चेहरों की बात नही होगी. बल्कि युवा और बुजुर्गों के कॉकटेल से कांग्रेस एक नया समां बांधने की तैयारी में है.

Buy Now on CodeCanyon